COVID-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन होने की वजह से बहुत से अभ्यर्थियों ने फॉर्म नहीं भर पाया था जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने प्री बीएससी नर्सिंग (BSCN20), प्री बीए बीएड (BBED20) एवं प्री बीएससी बीएड (BBED20) के पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि में परिवर्तन करते हुए उसे 31 मई तक के लिए बढ़ दिया गया है।
कृपया संशोधित परीक्षा तिथियों की जानकारी के लिए समय-समय पर http://vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट करके नोटिस बोर्ड का अवलोकन करते रहें या हमारे इस वेबसाइट http://JobsManthan.com पर भी चेक कर सकते हैं।
नीचे दिए लिंक से हमारा Chhattisgarh GK App भी डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सूचना वहाँ भी उपलब्ध कराई जाती है।
0 comments: